कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ईडन गार्डन्स में पंजाब के खिलाफ रणजी मुकाबले के दूसरे दिन बंगाल की टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साहा ने पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी साथ ही ये भी बता दिया था कि कब वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे। 31 जनवरी को वह आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच खेलने उतरे।
रिद्धिमान साहा 31 जनवरी को अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे। साहा ने करीब 20 साल चले लंबे क्रिकेट करियर को आखिरकार विराम दे दिया। इस मैच से पहले वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहआशीष गांगुली ने साहा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही जब वह मैदान पर खेलने के लिए उतरे तो उन्हें साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
The post रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बंगाल की टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर appeared first on Dynamic Express, NEWS, hindi NEWS.