नई दिल्ली। णजी ट्रॉफी में दिल्ली वर्सेस रेलवे के मैच के दौरान विराट कोहली की सुरक्षा में चूक हुई है। दरअसल, विराट कोहली 20 जनवरी को करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए उतरे। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ। रेलवे की शुरुआत खराब रही। उसने 37 गेंद के भीतर सिर्फ 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मैदान पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबको हैरान कर दिया साथ ही अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं।
मैच देखने आया एक दर्शक गौतम गंभीर स्टैंड के सामने लगी जाली फांदकर मैदान पर पहुंच गया। वह सीधा विराट कोहली के पास गया। उसने विराट कोहली के पैर छुए, इस बीच मैदान पर तैनात पुलिसकर्मी और सुरक्षा स्टाफ के कई सदस्य भी दौड़कर मैदान पर पहुंच गए। वह उस युवक को पकड़कर बाहर ले गए। इस घटना के बाद बाउंड्री लाइन पर सुरक्षाकर्मी तैनान कर दिए गए।
विराट कोहली के खेलने के कारण इस मैच को लेकर दर्शकों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिला है। वह मैदान पर देखने को भी मिला। सुबह 10 बजे तक करीब 15 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान पर पहुंच चुके थे। गौतम गंबीर स्टैंड पूरी तरह से भरा हुआ था।
The post विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक, फैन पहुंचा मैदान पर appeared first on Dynamic Express, NEWS, hindi NEWS.